रायपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ से हज यात्रा पर जाने वाले 659 हाजियों को बुधवार को रायपुर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हज किट वितरित की गई। इस मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान हाजियों का नि:शुल्क टीकाकरण किया गया और उन्हें हज यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और प्रशिक्षण भी दिया गया। अधिकारियों ने यात्रियों को सुरक्षित और सफल हज यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।