*रायपुर के आवेदन वाले हनुमानजी*
पिछले कई सालों से भक्त मंदिर में दे रहे आवेदन
भक्तों की मान्यता आवेदन देने से मनोकामना पूरी करते हैं हनुमानजी
रायपुर। भगवान के मंदिर में अब तक आपने फूल, माला, नारियल, ध्वजा और दक्षिणा चढ़ते ही देखा होगा। रायपुर के बुढ़ातालाब और महाराजबंध तालाब के बीच हनुमानजी का एक ऐसा मंदिर भी है, जहां श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी करने आवेदन देते हैं। भक्तों की ऐसी मान्यता है कि आवेदन देने पर हनुमानजी उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं। मंदिर के पुजारी पं. नरेंद्र चौबे बताते हैं, पिछले कई सालों से यह सिलसिला लगातार चल रहा है। किसी समस्या से ग्रस्त होने पर या मनोकामना होने पर भक्त कागज पर लिखकर अपना आवेदन हनुमानजी को चढ़ा देते हैं। कुछ समय बाद भक्त आकर बताते हैं कि हनुमान जी महाराज ने उनकी मनोकामना पूरी की। एक दूसरे को इस प्रकार की जानकारी देने से अब बड़ी संख्या में भक्त यहां आवेदन लेकर आते हैं। इसीलिए यह मंदिर अब आवेदन वाले हनुमानजी के मंदिर के रूप में जाना पहचाना जाने लगा है।
हनुमान जयंती के अवसर पर भी भक्तों ने यहां अपने आवेदन चढ़ाए और बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। हनुमान जी के जन्मोत्सव पर यहां विशेष हवन पूजन और भोग भंडारे का आयोजन भी किया गया।