रायपुर/79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि रायपुर में जल्द ही पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। साथ ही, उन्होंने छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव की शुरुआत की घोषणा भी की, जिसे राज्य की स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों की उपलब्धियों के रूप में मनाया जाएगा।
राष्ट्रहित में स्वदेशी अपनाने का आह्वान
सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना केवल आर्थिक नहीं, बल्कि देशभक्ति का कार्य भी है।
छत्तीसगढ़ की अग्रणी भूमिका
मुख्यमंत्री ने बताया कि नई औद्योगिक नीति के जरिए प्रदेश में बने उत्पादों को वैश्विक मंच देने पर काम हो रहा है। स्थानीय उत्पाद अपनाने से कारीगरों, बुनकरों और शिल्पकारों को रोज़गार मिलेगा, आयात पर निर्भरता घटेगी और आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी।
प्राकृतिक खेती और आत्मनिर्भरता पर जोर
सीएम साय ने कहा कि प्राकृतिक खेती किसानों की आय बढ़ाने और लोगों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। उन्होंने श्रीअन्न, दलहन-तिलहन और मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने की बात कही, जिससे रासायनिक खाद और कीटनाशकों पर निर्भरता कम होगी।