बैकुंठपुर/कठौतिया में आयोजित समाधान शिविर के दौरान एक भावुक पल देखने को मिला, जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कृषि मंत्री रामविचार नेताम के सामने फूट-फूटकर रोने लगी। महिला ने सेक्टर सुपरवाइजर पर पैसे मांगने और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने की बात कही।
इस दौरान मंच पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक भैयालाल राजवाड़े, रेणुका सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले भी मौजूद थे। शिकायत सुनते ही मंत्री नेताम और जायसवाल ने महिला बाल विकास अधिकारी को मंच पर बुलाकर फटकार लगाई और कलेक्टर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। सेक्टर बदलने और दोषियों को सस्पेंड करने की सिफारिश की गई है।