रायपुर/छत्तीसगढ़ में सियासी बयानबाज़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने एक बार फिर कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला बोला है। बस्तर में पलायन को लेकर लगाए गए आरोपों पर मंत्री नेताम ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।
मंत्री नेताम ने कहा, “पलायनवादी नेता अब पलायन की बात कर रहे हैं। कांग्रेस को अपना दिमाग दुरुस्त कर लेना चाहिए। हमारी सरकार में कोई पलायन नहीं हो रहा है। हम जनता के हित में पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं।”
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर बस्तर में बढ़ते पलायन का आरोप लगाया था।
जातिगत जनगणना पर भी तीखा हमला
दिल्ली में कांग्रेस द्वारा जातिगत जनगणना को लेकर की गई बैठक पर भी नेताम ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस सिर्फ राजनीति करती है और बकवास करती है। जातिगत जनगणना का फैसला प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया।”
“खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे”—भूपेश बघेल के बयान पर प्रतिक्रिया
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग को भाजपा का “बंधवा मजदूर” कहकर हमला बोला था। इस पर नेताम ने कहा, “कांग्रेस की हालत अब खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। उन्हें कहीं भी सफलता नहीं मिल रही है, इसलिए अब उलजुलूल बयानबाज़ी कर रहे हैं।”