रायपुर/गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित रथ यात्रा महोत्सव में राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए। दोनों ने महाप्रभु जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर पारंपरिक छेरापहरा की रस्म निभाई। मुख्यमंत्री ने सोने की झाड़ू से मार्ग बुहारकर यात्रा का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “भगवान जगन्नाथ किसानों के रक्षक हैं, मैं प्रदेश की खुशहाली और अच्छी फसल की कामना करता हूं।”
पुरी की तर्ज पर निकाली गई इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की विधिवत पूजा की गई। मंदिर के पुजारियों ने शिवरीनारायण को जगन्नाथ जी का मूल स्थान बताया, जिससे छत्तीसगढ़-उत्कल संस्कृति की गहरी साझेदारी सामने आई।

कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।