रायपुर/छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में GRP द्वारा ह्यूमन ट्रैफिकिंग और धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार की गई दो मलयाली ननों को बिलासपुर की NIA कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है। दोनों की जमानत अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई के बाद आज फैसला सुनाया गया। इससे पहले 1 अगस्त को हुई सुनवाई में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
बता दें कि ननों से मिलने के लिए केरल के चार सांसदों का डेलीगेशन भी छत्तीसगढ़ आया था। कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने जेल में व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए और पुलिस पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया।
मामला 25 जुलाई का है, जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो ननों, एक युवक और तीन आदिवासी लड़कियों को लेकर विरोध किया था। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि उन्हें धर्मांतरण के उद्देश्य से आगरा ले जाया जा रहा था। इस सूचना पर GRP ने मौके से तीनों को हिरासत में लिया था।
दुर्ग रेलवे स्टेशन से हिरासत में ली गई थीं दोनों नन
ह्यूमन ट्रैफिकिंग और धर्मांतरण के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी
NIA कोर्ट ने दोनों की बेल अर्जी मंजूर की, लगाई कुछ शर्तें
केरल के सांसदों ने जेल में जाकर की थी मुलाकात, कार्रवाई पर उठाए सवाल