रायपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में आज मंत्रिपरिषद की उपसमिति की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से जुड़े दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की गई।
इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री राम विचार नेताम और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मौजूद रहे।बैठक में विभिन्न जिलों से प्राप्त 15 ऐसे मामलों की समीक्षा की गई, जिन्हें राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित माना गया है।

सरकार की यह पहल संकेत देती है कि वह राजनीतिक आंदोलनों के दौरान दर्ज मामलों को लेकर गंभीर है और उन्हें निष्पक्ष तरीके से जांचने के पक्ष में है।
माना जा रहा है कि भविष्य में इस तरह की और भी समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिससे कि राजनीतिक आंदोलनों के नाम पर दर्ज प्रकरणों की वस्तुनिष्ठ जांच और समाधान संभव हो सके।