रायपुर/छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम—राज्य सरकार ने 10,372 स्कूलों का एकीकरण कर और 14 हजार से ज्यादा शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण कर दिया है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति और शिक्षा का अधिकार कानून के तहत यह पहल की गई है, जिससे ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में शिक्षकों का असमान वितरण अब संतुलित हो गया है।
राज्य में अब कोई भी स्कूल शिक्षकविहीन नहीं रहा। एकल शिक्षकीय स्कूलों में 80% की गिरावट दर्ज की गई है।
166 स्कूलों का समायोजन भी किया गया है, जिससे संसाधनों का बेहतर उपयोग और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी।
सरकार का दावा है कि विद्यालय बंद नहीं होंगे, बल्कि बेहतर अधोसंरचना और शिक्षकों की उपस्थिति से अब छात्रों को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण वातावरण।शिक्षा में यह साहसिक सुधार राज्य के भविष्य की दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है।