रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर महासमुंद जिले के बसना विकासखंड अंतर्गत ग्राम बड़ेटेमरी निवासी लकवाग्रस्त महिला श्रीमती बसंती साव को मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना के तहत 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तत्काल स्वीकृत की गई।
मुख्यमंत्री जनदर्शन के दौरान श्रीमती बसंती साव ने अपनी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति और आर्थिक मजबूरी को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि उनके दोनों पैर लकवाग्रस्त हैं और इलाज रायपुर स्थित एम्स, मेकाहारा सहित निजी अस्पतालों में कराया जा चुका है। इलाज अभी भी जारी है, जिसमें आगे लगभग 6 लाख 40 हजार रुपए के खर्च का अनुमान है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से होने के कारण इलाज का खर्च उठाना उनके लिए संभव नहीं था।
महिला के पति प्रेमकुमार साव ने बताया कि जनदर्शन में आवेदन देने के बाद उन्हें तुरंत राहत मिली। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की संवेदनशीलता की सराहना करते हुए त्वरित सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री साय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल सहायता स्वीकृत करने के निर्देश दिए, जिसके बाद बिना किसी देरी के 5 लाख रुपए की सहायता राशि मंजूर की गई। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री की पहल पर श्रीमती बसंती साव को 25 हजार और 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री की इस पहल से एक बार फिर यह संदेश गया है कि जरूरतमंदों के लिए सरकार संवेदनशीलता और तत्परता के साथ खड़ी है।

