शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने की नक्सलियों से अपील…शंकराचार्य ने की नक्सलियों से मुख्यधारा में आने की अपील कहा…..पिछले कई सालों से नक्सली गोलीबारी कर रहे क्या हासिल हुआ…..इससे स्पष्ट है नक्सलियों का रास्ता पूरी तरह फेल हो चुका है…..हम नक्सलियों से कहना चाहते हैं हथियार छोड़ मुख्यधारा में आएं…….जंगलों में हथियार लेकर घूमना किसी समस्या का हल नहीं है