एंकर-छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल महाराष्ट्र के दौरे पर हैं ।उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया में अपना फोटो पोस्ट किया। उन्होंने लिखा पुणे प्रवास के दौरान आज लोनावाला के टाइगर प्वाइंट की ऊँचाइयों से प्रकृति का अद्भुत दृश्य देखा।

बादलों की चादर, घाटियों की हरियाली और ठंडी हवा से मन अति आनंदित है। यहां की शांति, सुंदरता और सजीवता सदैव याद रहेगा। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पिछले दिनों तमिलनाडु और अब महाराष्ट्र पहुंचकर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ले रहे हैं। ताकि छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाया जा सके।