दिल्ली/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय खाद्य, उपभोक्ता मामले एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी से शिष्टाचार भेंट की।
इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच खाद्य सुरक्षा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, उपभोक्ता हितों की रक्षा तथा हरित ऊर्जा के क्षेत्र में केंद्र और राज्य के समन्वय को लेकर अहम चर्चा हुई।
मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि “छत्तीसगढ़ को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में केंद्र सरकार के सहयोग से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।”