रायपुर/रायपुर शहर में ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए सात साल पहले शुरू हुआ स्काईवॉक प्रोजेक्ट अब एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। विष्णुदेव साय सरकार ने इसके लिए 37 करोड़ 75 लाख रुपए मंजूर किए हैं और टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।
लेकिन इस प्रोजेक्ट को लेकर सियासत गरमा गई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा –
“स्काईवॉक बनने से कम से कम राजेश मूणत का सपना तो पूरा हो जाएगा। यह सरकार के लिए कमीशन खाने का मौका है।”दुनिया में स्काईवॉक ट्रैफिक कम करने के लिए बनते हैं, लेकिन यहां यह नशे का अड्डा बन जाएगा।”
इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर पलटवार किया –कहा कांग्रेस ने राजनीतिक उद्देश्य से इस प्रोजेक्ट को रोका था। हमारी सरकार जनता के हित में इसे पूरा कर रही है।
अब देखना होगा कि स्काईवॉक बनेगा या फिर सियासत की भेंट चढ़ जाएगा।