रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस भवन में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का आईफोन अचानक गायब हो गया।जानकारी के मुताबिक़, दीपक बैज शंकर नगर स्थित राजीव भवन में एनएसयूआई के पदाधिकारियों के साथ आगामी कार्यक्रम को लेकर बैठक ले रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनका आईफोन-15 प्रो टेबल से पार कर दिया।
बैठक खत्म होने के बाद जब दीपक बैज मीडिया से बातचीत कर वापस लौटे तो उनका मोबाइल गायब मिला। इसके बाद भवन के भीतर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मोबाइल की तलाश शुरू की लेकिन देर तक खोजबीन के बाद भी फोन का कुछ पता नहीं चला।
बताया जा रहा है कि फोन को ट्रैक करने पर आखिरी लोकेशन भवन से 200 मीटर दूर की मिली, जहां से फोन स्विच ऑफ कर दिया गया। फिलहाल पुलिस को चोरी की शिकायत दी गई है और पुलिस टीम भवन पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
गौरतलब है कि 7 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किसान-जवान-संविधान सम्मेलन में शामिल होने आ रहे हैं। इसी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक चल रही थी, इसी बीच यह चोरी हो गई।
पुलिस फिलहाल चोर तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।