रायपुर/छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को सेवा विस्तार मिल गया है। भारत सरकार ने अमिताभ जैन के कार्यकाल को तीन महीने के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही राज्य में नौकरशाही के शीर्ष पद पर कोई बदलाव नहीं होगा।
गौरतलब है कि अमिताभ जैन 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्हें प्रशासनिक कामकाज में दक्ष और भरोसेमंद अफसर माना जाता है। बीते कुछ महीनों से उनके सेवा विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज थीं। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को इसके लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसे आखिरकार मंजूरी मिल गई है।
मुख्य सचिव के रूप में अमिताभ जैन की गिनती उन अफसरों में होती है जिन्होंने अलग-अलग सरकारों में विश्वसनीय तरीके से जिम्मेदारी निभाई है। अब सेवा विस्तार मिलने के बाद वे प्रदेश के कई अहम प्रोजेक्ट्स और योजनाओं को गति देने में जुटे रहेंगे।
इस फैसले को लेकर शासन के गलियारों में माना जा रहा है कि इससे प्रशासनिक स्थिरता बनी रहेगी और नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर चल रही अटकलों पर भी फिलहाल विराम लग गया है।