रायगढ़/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सनातन परंपरा और आध्यात्मिक आयोजनों से समाज में नैतिकता, संस्कार और समरसता को बल मिलता है। वे रायगढ़ जिले के ग्राम खम्हार में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा को संबोधित कर रहे थे।
यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री हीराबेन मोदी की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप किया गया। मुख्यमंत्री ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल कथा व्यास कृष्णा दुबे महाराज से आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभु श्रीराम की वनवास स्थली रहा है और राज्य की धार्मिक-सांस्कृतिक विरासत गौरवशाली है। उन्होंने बताया कि रामलला दर्शन योजना के तहत दो वर्षों में 40 हजार से अधिक श्रद्धालु अयोध्या दर्शन कर चुके हैं, जबकि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना से 5 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हुए हैं।
कार्यक्रम को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सांसद, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

