रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज विधानसभा स्थित कार्यालय में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों ने सौजन्य भेंट कर मंत्रिपरिषद द्वारा वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान प्रदान किए जाने के निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि 11 जुलाई 2025 को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में वर्ष 2005 से 2009 बैच तक के अर्हकारी सेवा अवधि पूर्ण कर चुके राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान देने का निर्णय लिया गया है। साथ ही राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के समुचित प्रबंधन के लिए 30 सांख्येतर पदों का सृजन भी किया गया है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, कीर्तन राठौर, अनंत साहू, डॉ. संगीता माहेलकर और प्रज्ञा मेश्राम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे पुलिस बल के मनोबल के लिए सकारात्मक कदम बताया।