रायपुर/राजधानी रायपुर में अब क्लबों और बारों में महिलाओं और युवतियों को फ्री एंट्री और मुफ्त शराब नहीं मिलेगी, रायपुर SSP लाल उमेंद सिंह ने क्लब/बार संचालकों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।।
SSP ने चेतावनी दी है कि अगर किसी भी क्लब में महिलाओं को फ्री एंट्री या शराब परोसी गई, तो संबंधित संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी,यह कदम शहर में बिगड़ते माहौल और हाल ही में महादेव घाट में युवकों-युवतियों के बीच हुए हिंसक झगड़े के बाद उठाया गया है।
गुरुवार रात हुए इस विवाद में एक युवती की उंगली भी कट गई थी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और क्लबों को संयमित संचालन की सख्त हिदायत दी है।।