रायपुर/रायपुर। गौवंश तस्करी जैसे संगीन अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक प्रारंभ हो गई है।

बैठक में सभी जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। उपमुख्यमंत्री शर्मा जिलेवार प्रकरणों की समीक्षा कर रहे हैं और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं।

बैठक में अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुवा सहित गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं।
फोकस बिंदु:
गौवंश तस्करी की रोकथाम को लेकर सख्त निर्देशों की उम्मीद
जमीनी स्तर पर निगरानी बढ़ाने की रणनीति पर मंथन
अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क पर कार्रवाई के लिए संयुक्त अभियान की रूपरेखा
सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि इस तरह के अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री की यह बैठक उसी दिशा में एक निर्णायक कदम मानी जा रही है।