रायपुर/राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आज पीएसवाय उत्कृष्टता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा — ‘‘शिक्षा केवल डिग्री नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र सेवा का मजबूत आधार है।’’ उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ ने बीते वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है। राज्य में अब 15 से अधिक मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम जैसे राष्ट्रीय संस्थान संचालित हो रहे हैं। गांव-गांव में स्कूल और कॉलेज खुलने से हर बच्चे को आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं।

साय ने कहा कि नई शिक्षा नीति के लागू होने से प्रदेश में स्थानीय भाषाओं में भी शिक्षा दी जा रही है। बस्तर जैसे आदिवासी इलाकों में बच्चों को अब अपनी मातृभाषा में पढ़ाई का लाभ मिल रहा है। मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में करवाई जा रही है।

समारोह में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक धरमलाल कौशिक ने भी संबोधित किया और छात्रों को देश के भविष्य का निर्माता बताया। कार्यक्रम में वरिष्ठ चित्रकार राज सैनी ने मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ उनकी पेंटिंग भेंट की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, गणमान्य नागरिक और पीएसवाय संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।