रायपुर/राजधानी स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से एक बड़ी खबर सामने आई है। बीती रात यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के साथ गाली-गलौच और अश्लील टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। छात्राओं ने बॉयज हॉस्टल में रहने वाले छात्रों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे परिसर का माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना देर रात की है जब छात्र हॉस्टल के बाहर आकर छात्राओं को गालियां देने लगे और अश्लील कमेंट्स करने लगे। यही नहीं, छात्राओं ने आरोप लगाया है कि खिड़कियों से झांककर उन्हें गंदे इशारे भी किए गए। छात्राओं का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है।
छात्राओं का कहना है कि इस तरह की हरकतें पहले भी कई बार हो चुकी हैं। उन्होंने इसकी शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से की थी, लेकिन अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। इतना ही नहीं, छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया है कि बवाल के कई घंटे बाद तक हॉस्टल की केयरटेकर मौके पर नहीं पहुंची।
इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। छात्राओं ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगी। फिलहाल छात्राओं ने इस मामले की औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।।