रायपुर/प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जगदलपुर में होने वाले नक्सली समर्पण कार्यक्रम को सरकार का “प्रोपोगंडा इवेंट” बताया है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नक्सलवाद में कमी का श्रेय मौजूदा सरकार नहीं बल्कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की “विश्वास, विकास और सुरक्षा” की नीति को जाता है।
शुक्ला ने दावा किया कि कांग्रेस शासन के दौरान बस्तर में सड़कों, कैंपों, शिक्षा और रोजगार के माध्यम से नक्सलवाद 65 प्रतिशत तक घटा था, और केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने 2021 में इसे स्वीकार किया था। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार बार-बार समर्पण के आंकड़े तो देती है लेकिन नक्सलियों का विस्तृत ब्यौरा सार्वजनिक क्यों नहीं करती?
शुक्ला ने कहा, “महाराष्ट्र में समर्पण के बाद छत्तीसगढ़ सरकार को भी इवेंट की याद आई। प्रचार के चक्कर में सरकार जमीनी सच्चाई भूल गई है।” कांग्रेस ने मांग की कि सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर बयानबाजी छोड़कर ठोस कदम उठाए, ताकि बस्तर में कांग्रेस शासनकाल का शांति और विश्वास का माहौल फिर से लौट सके।

