बिलासपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में आयोजित स्वच्छता संगम-2025 में स्वच्छता की रियल हीरो—स्वच्छता दीदियों—का पैर पखारकर सम्मान किया। कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता में प्रथम आने वाले नगरीय निकाय को 1 करोड़, द्वितीय को 50 लाख और तृतीय को 25 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा।

इस मौके पर उन्होंने 63.57 करोड़ रुपए के 24 कार्यों का लोकार्पण और 197 करोड़ रुपए के 25 कार्यों का भूमिपूजन कर कुल 260 करोड़ से अधिक की सौगात दी।

कार्यक्रम में ‘जीआईएस आधारित प्रॉपर्टी टैक्स लाइव पोर्टल’ का शुभारंभ भी किया गया, जिससे बिरगांव, भिलाई-चरोदा, धमतरी समेत 46 शहरों में ऑनलाइन संपत्ति कर भुगतान की सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 में शुरू किए स्वच्छ भारत मिशन ने अब जन आंदोलन का रूप ले लिया है और छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि स्वच्छता के सभी मापदंडों पर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है और 6 राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करना गर्व की बात है।
कार्यक्रम में विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, दिलीप लहरिया, सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।