रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को CAIT और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में देशभर में आयोजित हो रही स्वदेशी संकल्प यात्रा के तहत 20 दिसंबर को दुर्ग में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए आमंत्रण के लिए आभार जताया और कहा कि वोकल फॉर लोकल तथा स्वदेशी उद्यमिता को बढ़ावा देने वाले ऐसे आयोजन स्थानीय व्यापार को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
बताया गया कि स्वदेशी संकल्प यात्रा दुर्ग शहर के प्रमुख मार्गों से होकर नगर भ्रमण करेगी। यात्रा का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करना, स्थानीय व्यापारियों को मजबूती देना और स्वदेशी सोच को जन-जन तक पहुंचाना है।
इस अवसर पर CAIT के अध्यक्ष प्रकाश सांखला, यात्रा संयोजक संजय चौबे सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

