रायपुर/तेलंगाना में कांग्रेस नेताओं की ओर से नक्सलियों के साथ शांति वार्ता की पहल पर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि “जो लोग बस्तर के दुख में कभी शामिल नहीं हुए, अब अगर नक्सलियों से वार्ता की बात कर रहे हैं, तो उस पर संशय स्वाभाविक है।”
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि – बस्तर में जब बस्तियां जलाई गईं, निर्दोष लोगों और जनप्रतिनिधियों की हत्या हुई, तब ये नेता कहीं नजर नहीं आए। इन घटनाओं पर उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा, तो अब उनकी मंशा पर सवाल उठना तय है।”
हालांकि विजय शर्मा ने ये भी कहा कि – अगर नक्सली खुद वार्ता करना चाहें, तो सरकार विचार कर सकती है। लेकिन किसी दल विशेष के नेताओं की पहल को सीधे स्वीकार नहीं किया जा सकता।”