रायपुर/छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर 28 जुलाई से शुरू की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त करने का निर्णय लिया है। यह फैसला राजस्व मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया, जिसमें अधिकारियों को उनकी प्रमुख मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया गया।
हड़ताल के चलते राज्य भर में राजस्व विभाग के कामकाज पर व्यापक असर पड़ा था। नामांतरण, बंटवारा, भूमि विवाद निपटान, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण कार्य ठप पड़ गए थे, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मंत्री टंकराम वर्मा ने दिया भरोसा
इधर, खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि तहसीलदारों से चर्चा हो चुकी है और हड़ताल समाप्त कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों की कुछ मुख्य मांगों पर सहमति बन चुकी है और अन्य मांगों पर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।
मंत्री वर्मा ने कहा, “जनता से जुड़े रुके हुए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि शासन की मंशा है कि किसी भी जरूरी सेवा में बाधा न आए और जनता को समय पर सुविधा मिले।
अब उम्मीद की जा रही है कि हड़ताल खत्म होने के बाद राजस्व विभाग के कामकाज में तेजी आएगी और आम जनता को राहत मिलेगी।