जशपुर/रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह ग्राम बगिया स्थित कैंप कार्यालय में विभिन्न योजनाओं की हितग्राही बहनों ने राखी बांधकर आभार जताया। प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएँ, मितानिन और स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधी और उनके दीर्घायु की कामना की।

मुख्यमंत्री साय ने सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के स्नेह और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा—“मोदी जी की गारंटी का अर्थ है, वादा पूरा होने की गारंटी।”

उन्होंने जशपुर जिले के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, फिजियोथेरेपी एवं उद्यानिकी कॉलेज, 200 बिस्तरों का अस्पताल और हर्राडांड (कुनकुरी) में प्रदेश का पाँचवाँ पावर प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति मिल चुकी है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जशपुर के विकास में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।

इस मौके पर उपेंद्र यादव, सुनील गुप्ता, सरगुजा कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी दीपक कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सहित जनप्रतिनिधि, स्व-सहायता समूह की दीदियाँ और बड़ी संख्या में महिलाएँ उपस्थित रहीं।