रायपुर/छत्तीसगढ़ में केरल की दो ननों की गिरफ्तारी के मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तीखा हमला बोला है। बैज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में जो माहौल बनाया है, उससे पूरे देश में छत्तीसगढ़ की छवि खराब हो रही है।
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि ननों की गिरफ्तारी एक साजिश के तहत की गई है। बैज ने आरोप लगाया कि यह गिरफ्तारी बजरंग दल के दबाव में हुई और प्रदेश में इस संगठन के जरिए भय और आतंक का माहौल बनाया जा रहा है।
दीपक बैज ने सरकार से मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और धार्मिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की साजिशों पर तत्काल रोक लगे।