कोरबा/प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने आज नगर पालिक निगम कोरबा की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजनता की शिकायतों का शीघ्र निराकरण हो और वार्ड-बस्ती सहित शहर के विकास कार्यों में तेजी लाई जाए।

मंत्री देवांगन ने कहा कि सभी 67 वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराना सरकार का संकल्प है। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। बैठक में टी.पी.नगर निर्माण प्रक्रिया को गति देने, दूरस्थ बस्तियों तक पेयजल विस्तार योजना लागू करने और सफाई व्यवस्था को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए गए।
स्वच्छ सर्वेक्षण में कोरबा की उपलब्धि पर बधाई देते हुए मंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में शहर को और बेहतर रैंकिंग दिलाना लक्ष्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन और पेंशन योजनाओं की भी समीक्षा की और पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में महापौर संजूदेवी राजपूत, आयुक्त आशुतोष पांडेय सहित पार्षदगण और निगम अधिकारी उपस्थित रहे।