रायपुर/21 जून को पूरी दुनिया जब “योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” की थीम के साथ 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएगी, तब छत्तीसगढ़ में भी इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। प्रदेश में भाजपा जिला से लेकर मंडल स्तर तक इस दिवस को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटी है।

राज्य के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ने योग को एक वैश्विक आंदोलन बना दिया है। योग अब केवल आध्यात्मिक साधना नहीं, बल्कि 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की योग आधारित अर्थव्यवस्था बन चुकी है। आज 1 लाख से अधिक प्रशिक्षित योग शिक्षक 190 देशों में योग का प्रसार कर रहे हैं।
ओपी चौधरी ने राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) के ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश के 2.5 करोड़ परिवारों में योग नियमित दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। यह इस बात का संकेत है कि योग अब जीवनशैली का अभिन्न अंग बन चुका है।
ओपी चौधरी ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए चुनने के पीछे वैज्ञानिक कारण हैं। यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और दक्षिणायन की शुरुआत का प्रतीक है। इस काल में रोग-प्रतिरोधक क्षमता में गिरावट आती है, ऐसे में योग शरीर और मन को संतुलित बनाए रखने में अत्यंत उपयोगी है।