रायपुर/छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर आज राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने की।
बैठक में आगामी मानसून सत्र के दौरान विपक्ष की रणनीति, सरकार को घेरने के मुद्दे और संगठनात्मक मजबूती पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने प्रेसवार्ता कर बताया कि कांग्रेस जनता के सवालों को लेकर पूरी ताकत से विधानसभा में आवाज उठाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली दर बढ़ोतरी, किसानों की समस्याएं, बेरोजगारी, महंगाई और प्रशासनिक लापरवाही जैसे मुद्दों को मानसून सत्र में प्रमुखता से उठाया जाएगा। महंत ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने उजागर किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि विधानसभा के अंदर और बाहर कांग्रेस विधायक दल पूरी एकजुटता के साथ जनता की आवाज बनेगा। बैठक में कांग्रेस विधायकों के अलावा वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।