रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में भिलाई स्टील प्लांट के नवनियुक्त निदेशक चित्त रंजन महापात्र ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान महापात्र ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ, शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री साय ने महापात्र को उनकी नवीन पदस्थापना पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भिलाई स्टील प्लांट प्रदेश के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है, और आने वाले समय में भी प्लांट की भूमिका और अधिक प्रभावशाली होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने यह भी आग्रह किया कि भिलाई स्टील प्लांट अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) निधि का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य और स्थानीय क्षेत्र के समग्र विकास में प्राथमिकता के आधार पर करे। उन्होंने विश्वास जताया कि नई नेतृत्व टीम के साथ संयंत्र प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक विकास में और अधिक योगदान देगा।