दिल्ली/छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। इस बार निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कारोबारी गौतम अडानी रहे। बघेल ने अपने बेटे की ईडी द्वारा गिरफ्तारी को लेकर केंद्र पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया।
भूपेश बघेल का बड़ा बयान:
“मोदी-शाह सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन कोई उनके मालिक ‘अडानी’ का विरोध करे, ये बर्दाश्त नहीं कर सकते।”
भूपेश बघेल ने कहा कि उनके बेटे चैतन्य बघेल को टारगेट करना एक सोची-समझी साजिश है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा—
“यह मेरे बेटे का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने उसे अपना दुश्मन बनाया। जिसे कोई जानता नहीं था, आज रातों-रात पूरा देश जान गया।”