भिलाई/छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है, लेकिन सुबह-सुबह एक बड़ी कार्रवाई ने राज्य की राजनीति को झकझोर कर रख दिया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापा मारा है। इस कार्रवाई से सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है।

बताया जा रहा है कि आज विधानसभा में अडानी समूह के तमनार प्रोजेक्ट के लिए की जा रही पेड़ों की कटाई और जनविरोधी भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दे विपक्ष की ओर से जोर-शोर से उठाए जाने थे। लेकिन उससे पहले ही भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश से पूरा सियासी एजेंडा बदल गया।
कांग्रेस ने इस कार्रवाई को बदले की राजनीति करार देते हुए कहा है कि “पेड़ों की कटाई और अडानी के खिलाफ उठ रही आवाज को दबाने के लिए ED का इस्तेमाल किया जा रहा है।”
भूपेश बघेल खुद भी पहले यह आरोप लगा चुके हैं कि अडानी से जुड़े मुद्दे उठाने पर केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग करती है।
यह भी पढ़ें:
तमनार में अडानी प्रोजेक्ट के लिए पेड़ कटाई पर विधानसभा में होनी थी बहस
कांग्रेस का आरोप: अडानी का बचाव कर रही केंद्र सरकार, ईडी को बना लिया हथियार
ED की दबिश का टाइमिंग सवालों के घेरे में, क्या ये जांच है या दबाव की राजनीति?
इस पूरी कार्रवाई को लेकर कांग्रेस विधायक सदन में विरोध जता सकते हैं।