रायपुर/छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए एक और खुशखबरी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की महतारी वंदन योजना के तहत अब एक बार फिर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया है कि जल्द ही योजना का पोर्टल दोबारा खोला जाएगा, जिससे वे महिलाएं भी इसका लाभ ले सकेंगी जो पहले आवेदन नहीं कर पाई थीं।
महतारी वंदन योजना साय सरकार की उन प्राथमिक योजनाओं में रही है, जिसे सत्ता में आते ही लागू किया गया। इस योजना के ज़रिए प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। यह राशि सीधे महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।
लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश की हर पात्र महिला को इस योजना का लाभ मिले। जल्द ही पोर्टल के खुलने की तारीख का ऐलान किया जाएगा।