रायपुर/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण राहत की घोषणा की है। अब राज्य में 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया जाएगा। पहले यह सुविधा केवल 100 यूनिट तक लागू थी। सीएम साय के इस फैसले के बाद प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
भूपेश बघेल का हमला— ‘ऊंट के मुंह में जीरा’
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घोषणा पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह कदम लोगों को भ्रमित करने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बिजली की दरें तीन बार बढ़ा चुकी है और अब इस “हाफ बिल” घोषणा से आम जनता को असल लाभ नहीं मिलने वाला है।
बघेल ने तंज कसते हुए कहा— “ऊंट के मुंह में जीरा… सरकार भी लोगों को ठगने लगी है।”
अब 200 यूनिट पर बिल हाफ— 42 लाख उपभोक्ताओं को फायदा
पहले छत्तीसगढ़ में 100 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल आधा देना पड़ता था। नई घोषणा के बाद यह दायरा बढ़ाकर 200 यूनिट कर दिया गया है।राज्य के 45 लाख बिजली उपभोक्ताओं में से लगभग 42 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। यह नई व्यवस्था 1 दिसंबर से लागू होगी।
अतिरिक्त सब्सिडी का बोझ बढ़ेगा
इस फैसले से उपभोक्ताओं को राहत तो मिलेगी, लेकिन ऊर्जा विभाग पर अतिरिक्त सब्सिडी का भारी बोझ पड़ेगा। इसके बावजूद सरकार का दावा है कि यह कदम गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को आर्थिक सहारा देगा।

