रायपुर/छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर घमासान तेज़ हो गया है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने आज राजधानी रायपुर में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस द्वारा की गई आर्थिक नाकेबंदी को “जनविरोधी” और “राजनीतिक स्टंट” करार देते हुए कहा कि—
“कांग्रेस ने जब सत्ता में थी, तब छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया। सरकारी खजाने को जमकर नुकसान पहुंचाया। अब जब ईडी जांच कर रही है, तो आर्थिक नाके बंदी के ज़रिए प्रदेश को फिर से चोट पहुंचाने की कोशिश हो रही है।”
डिप्टी सीएम ने कहा कि शराब घोटाले की बात कोई नई नहीं है। प्रदेश की जनता पहले से इससे वाकिफ़ है। उनके मुताबिक
“ईडी के पास पर्याप्त सबूत हैं, और यही वजह है कि आज तक इस मामले में किसी को ज़मानत तक नहीं मिल पाई है।”
उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है, तो फिर जांच से डर क्यों?
अरुण साव ने यह भी जोड़ा—
“भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई से डरकर कांग्रेस अब जनता को गुमराह कर रही है। लेकिन सच छुपाया नहीं जा सकता। शराब घोटाले की परतें खुल चुकी हैं, और दोषियों को कानून के कटघरे में लाया जाएगा।”