रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री साय को आगामी 1 नवंबर को आयोजित होने वाले नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक आमंत्रण पत्र सौंपा।

मुख्यमंत्री साय ने विधानसभा अध्यक्ष के आमंत्रण के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व और हर्ष का अवसर है कि राज्य निर्माण की रजत जयंती वर्ष पर प्रदेश की जनता को भव्य और सुसज्जित विधानसभा भवन समर्पित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से होने वाला यह लोकार्पण न केवल एक ऐतिहासिक क्षण होगा, बल्कि यह भवन छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक परंपराओं, विकास यात्रा और जनभावनाओं का प्रतीक बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, “हम सभी इस गौरवपूर्ण पल के साक्षी बनने जा रहे हैं।”

