जशपुर/जशपुर जिले के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आए हैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। उनके प्रयासों से अब जिले में एनसीसी एयर स्क्वाड्रन की शुरुआत हो गई है, जिससे स्थानीय छात्रों को रक्षा क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

मुख्यमंत्री साय के प्रयासों से पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, जशपुर में शुरू हुई एयर एनसीसी स्क्वाड्रन
प्रदेश की तीसरी एयर एनसीसी यूनिट, जिसमें 25 छात्र-छात्राएं चयनित
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को एनसीसी बैच लगाकर शुभकामनाएं दीं
विंग कमांडर विवेक साहू ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित
जशपुर हवाई पट्टी को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में किया गया विकसित
100 कैडेट्स को मिला वास्तविक उड़ान अनुभव
एयर एनसीसी से जुड़े कैडेट्स को यूपीएससी, एसएसबी और पैरामिलिट्री भर्तियों में मिलती है प्राथमिकता

मुख्यमंत्री की सोच, युवाओं का भविष्य:
एनसीसी दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने इच्छा जताई थी कि रायपुर के साथ अन्य हवाई पट्टी वाले शहरों में भी एयर एनसीसी स्क्वाड्रन शुरू हो। इस संकल्प को धरातल पर उतारते हुए अब जशपुर में भी उड़ान की शुरुआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री की इस पहल से आदिवासी अंचल के युवाओं को रक्षा, स्वास्थ्य और नागरिक सेवाओं में बेहतर अवसर मिल सकेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का यह निर्णय न केवल जशपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गया है। अब बस्तर और सरगुजा जैसे अंचलों के बच्चे भी अपने सपनों को पंख दे सकेंगे