रायपुर/रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अमर्यादित भाषा विवाद पर पलटवार किया है। बघेल ने साफ कहा कि गाली-गलौच कोई भी करे, वह गलत है, लेकिन जिस मंच की बात की जा रही है वहां न तो राहुल गांधी थे और न ही तेजस्वी यादव। उन्होंने दावा किया कि खबरें आ रही हैं कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति दरअसल बीजेपी से जुड़ा हुआ है, जिसकी तस्वीर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ देखी गई है।
बघेल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग वैसे भी गोडसे के मानने वाले षड्यंत्रकारी हैं, इसलिए संभव है कि यह पूरा मामला ही षड्यंत्र हो। उन्होंने कहा, “जिसे हम जानते भी नहीं, उसकी बातों के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने कह रहे हैं, इन्हें शर्म आनी चाहिए।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि पीएम मोदी खुद अपने भाषणों में ‘जर्सी गाय’, ‘50 लाख की गर्लफ्रेंड’ जैसी बातें कर चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर के समय एमपी के मंत्री विजय शाह ने भी विवादित टिप्पणी की थी, तब बीजेपी मौन रही थी। उन्होंने कहा, “आज अमित शाह नीतीश कुमार के साथ गलबहियां कर घूम रहे हैं, जबकि कभी उन्हीं का डीएनए जांचने की बात कर रहे थे। बीजेपी का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, इसलिए ये तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।”
भूपेश बघेल ने आशंका जताई कि यह पूरा मामला भी बीजेपी का रचा हुआ षड्यंत्र हो सकता है।