रायपुर/अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% तक टैरिफ बढ़ाए जाने के फैसले को लेकर देशभर में हलचल है। इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बयान जारी किया है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “प्रधानमंत्री पहले ही इस मुद्दे पर अपना पक्ष स्पष्ट कर चुके हैं। ट्रंप से ऐसी उम्मीद नहीं थी, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री, मंत्रिमंडल और संबंधित एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।”
उन्होंने भरोसा जताया कि भारत सरकार इस मसले पर कूटनीतिक और व्यापारिक दोनों स्तरों पर उचित जवाब देगी। उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक हितों की रक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
क्या है मामला?
हाल ही में अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले कुछ प्रमुख उत्पादों पर टैरिफ 50% तक बढ़ा दिया है। इस फैसले का असर विशेष रूप से स्टील, फार्मा और टेक्सटाइल सेक्टर पर पड़ सकता है। भारत ने इस फैसले को अनुचित बताया है और जवाबी कदमों की संभावना जताई है।