जशपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर के चराईडांड ग्राम पंचायत में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने करीब 1 किलोमीटर तक पैदल यात्रा की। हजारों की संख्या में लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।
सीएम साय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को ऐतिहासिक बताया और कहा कि 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया है। सेना और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आतंक के सफाए तक यह ऑपरेशन जारी रहेगा।