रायपुर/छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम सेनभाठा से एक दुखद घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय किसान मनबोध गाड़ा ने धान खरीदी के लिए टोकन न मिलने से परेशान होकर अपने गले पर ब्लेड से वार कर लिया।
गंभीर हालत में किसान को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल उनकी स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पीसीसी चीफ दीपक बैज रायपुर पहुंचे और किसान के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों से भी किसान की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
कांग्रेस नेताओं ने इस पूरे प्रकरण को गंभीर बताते हुए कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया की गड़बड़ियों और अव्यवस्था के कारण किसान तनाव झेल रहे हैं। वहीं प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच की बात कही जा रही है।

