रायपुर/पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि “माय फ्रेंड डोलांड ट्रंप” आज भारत को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, और मोदी सरकार इसे चुपचाप देख रही है।
भूपेश बघेल ने कहा — “मोदी जी के परम मित्र डोनाल्ड ट्रंप ने आज भारत पर 25% टैरिफ लगाया है और जुर्माना अलग से। यह देश के लिए करारा झटका है।”उन्होंने केंद्र सरकार की विदेश नीति की आलोचना करते हुए कहा कि यह आज की नीति भारत की वैचारिक परंपरा से बिल्कुल मेल नहीं खाती।
“व्यापार तो पहले की सरकारों ने भी अमेरिका से किया, लेकिन भारत कभी झुका नहीं। आज की सरकार अमेरिका के सामने झुकती दिख रही है। ये आत्मनिर्भर भारत नहीं, आत्मसमर्पण का रास्ता है।”
अमेरिका ने क्यों लगाया टैरिफ?
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले कुछ उत्पादों पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाने का ऐलान किया है। साथ ही एक पुराने समझौते के उल्लंघन का हवाला देते हुए जुर्माना भी लगाया गया है।