धमतरी/छत्तीसगढ़ के मखाना उत्पादक किसानों के लिए आज बड़ा दिन रहा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धमतरी के एकलव्य खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि छत्तीसगढ़ को केंद्रीय मखाना बोर्ड में शामिल किया जाएगा। इस फैसले से राज्य के हजारों मखाना उगाने वाले किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा।
कार्यक्रम में पहुंचे कृषि मंत्री का किसानों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें मखाने की माला पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान के बाद मंत्री चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ की मिट्टी और किसानों की मेहनत बेहतरीन मखाना उत्पादन की क्षमता रखती है, इसलिए केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना चाहती है।
किसानों को क्या मिलेगा लाभ?
केंद्र की योजनाओं और तकनीकी सहायता का लाभ
बेहतर बाजार और कीमत
मखाना खेती के लिए विशेष प्रशिक्षण
उत्पादन बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक पद्धतियों का समर्थन
मंत्री चौहान ने यह भी कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ मखाना उत्पादन में देश का अहम केंद्र बनेगा

