रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सोमवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने मंत्रालय महानदी भवन में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही केंद्र की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर राज्य सरकार के प्रयासों पर भी चर्चा की।
राज्यमंत्री अठावले ने छत्तीसगढ़ सरकार के सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में अच्छी भूमिका निभाई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर समाज के कमजोर वर्गों के हित में काम करती रहेंगी।
इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे।