रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सोमवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सौजन्य मुलाकात की। यह मुलाकात रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में हुई। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर मंत्री चिराग पासवान का शॉल और स्मृति चिह्न भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए जानकारी दी। उन्होंने लिखा— “आज रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री चिराग पासवान जी से सौजन्य मुलाकात हुई। इस अवसर पर उनका शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया।”