रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज मुख्यमंत्री निवास में केंद्रीय संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ में संचार नेटवर्क के विस्तार और ग्रामीण विकास को गति देने संबंधी विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासोन्मुखी विजन को राज्य में प्रभावी रूप से लागू करने की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से दूर-दराज़ के क्षेत्रों में डिजिटल कनेक्टिविटी और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता दे रही है।
बैठक में ग्रामीण क्षेत्र की विकास योजनाएं, मोबाइल टावरों की स्थापना, डिजिटल सेवाओं की पहुंच और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को राज्य में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और सहयोग के लिए धन्यवाद भी प्रकट किया।