रायपुर/छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर शिक्षित बेरोजगार लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक युवा हर मंच पर सरकार को उसके वादे याद दिला रहे हैं। इस बीच एक युवक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिक्षक भर्ती की ‘गारंटी’ याद दिलाने की गुहार लगाई है।
पत्र में लिखा गया है—
“प्रिय डोनाल्ड ट्रम्प, राष्ट्रपति अमेरिका, आपके भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ मित्रता विश्व विख्यात है। अतः आपसे छत्तीसगढ़ के युवाओं का अनुरोध है कि मोदी जी को ‘मोदी की गारंटी’ 57,000 शिक्षक भर्ती का ध्यानाकर्षण कराएं।”
प्रदेश में इस समय स्कूलों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया जारी है, जिससे नई भर्तियों पर फिलहाल विराम है। लेकिन युवाओं की मांग है कि वर्षों से चल रहे वादों को अब अमलीजामा पहनाया जाए।
मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री विष्णुदेव साय पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से शिक्षक भर्ती करेगी। पहले चरण में 5000 शिक्षकों की भर्ती का निर्णय लिया गया है और यह प्रक्रिया युक्तियुक्तकरण के बाद शुरू होने की संभावना है।
लेकिन जब तक नियुक्तियों की अधिसूचना जारी नहीं होती, तब तक युवाओं की बेचैनी बनी हुई है। अनोखे पत्र और लगातार विरोध प्रदर्शन इस बात के संकेत हैं कि अब युवा सिर्फ वादों से संतुष्ट नहीं होंगे — उन्हें नौकरी चाहिए।